Surprise Me!

Manish Sisodia Bail: सिसोदिया ने बजरंगबली का लिया आशीर्वाद,बापू को भी किया नमन | वनइंडिया हिंदी

2024-08-10 12 Dailymotion

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से जमानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं....लगभग 17 महीने के इंतजार के बाद मनीष सिसोदिया को मिली ये जमानत उनके लिए बेहद खास है...और यहीं वजह रही की रिहाई के अगले दिन की पहली सुबह को उन्हों ने अपनी पत्नी के साथ चाय पी … 17 महिने घर परिवार से दूर रहकर मनीष सिसोदिया ने सुबह तो देखी थी...लेकिन उस उजाले में कैद होने का दर्द भी था...लेकिन आज जेल से छूटने के बाद की उनकी पहली सुबह किसी वरदान से कम नहीं थी...और यही वजह रही की मनीष सिसोदिया ने इस दिन की शुरुआत अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए की ....जिसकी तस्वीरें भी सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया....


#manishsisodia #delhiaap #hanumanmandir #rajghat #aap #sanjaysingh
~PR.338~ED.105~GR.124~HT.96~